Faridabad News, 03 Aug 2019 : नेहरू ग्राउंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास आज जिला टैक्स बार एसोसिएशन व नेहरू ग्राउंड मित्र मंडल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद नगर निगम की मेयर मेयर सुमन बाला विशिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद मनोज नासवा व कविंदर चौधरी मौजूद थे। पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूआत मेयर सुमन बाला में पौधा लगाकर की। इसके बाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन व नेहरू ग्राउंड मित्र मंडल ने पूरे नेहरू ग्राउण्ड में करीबन 100 फलदार व छायादार पौधे लगाए।
इस अवसर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मेयर सुमन बाला ने कहा कि आज की आधुनिकता में जहां हम प्रदूषण भरी जिन्दगी जी रहे है। इन पेड़ों की वजह से ही उन्हें शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध हो रही है। प्रत्येक मनुष्य को अपने जन्मदिवस के अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसका कम से कम छह माह से बच्चों की तरह लालन-पालन करना चाहिए। वहीं पेड़ बढ़ा होकर हमें फलदार व शुद्ध ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा।
इस अवसर पर नेहरू ग्राउंड मित्र मंडल की ओर से के के मिश्रा, डी के अरोड़ा, सुरेश चंद, बी एस शेखावत, आलोक भारद्वाज, विनय शर्मा, सत्येंद्र यादव, जिला टैक्स बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेठी, राजेंद्र शर्मा, रोहतास गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, पंकज चुघ, दीपू, रमेश अरोड़ा, मिंटू झा, मनीष लोहिया, गिरीश कपूर, झम्मन लाल शर्मा, प्रवेश मलिक, राकेश धीमान आदि समाजसेवियों ने पौधे लगाकर और शपथ ली कि वह सभी अपने-अपने एरिया में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे।