डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

0
287
Spread the love
Spread the love

Faridabad : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्यों ने पौधारोपण किया इस अवसर पर डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के प्रो वीसी रोहित जैन ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है। इसलिए हर व्यक्ति को पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए उन्होंने कहा कि पौधा लगाना जितना जरूरी है उतनी ही जरूरी उसकी देखभाल करना भी है। रोहित जैन ने अपील की कि इस बार पौधे लगाने के साथ-साथ लोग उन्हें पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लें। रोहित जैन ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार है क्योंकि वह हमें ऑक्सीजन देते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में पहले से और अधिक संख्या में पेड़ लगाने की जरूरत है। रोहित जैन ने कहा कि हमारी आने वाली युवा पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले सके इसलिए जरूरी है कि हम सभी अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं और अपने हर खुशी के मौके पर एक पौधा लगाने का संकल्प अवश्य ले। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here