पौधारोपण कर लगाए 55 पौधे

0
805
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 19 Juny 2019 : शहरी वनीकरण हेतु डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने यहां रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन और सवेरा फाउंडेशन के सहयोग से पौधारोपण किया। तीनों संस्थानों ने क्षेत्र में 55 पौधे लगाए और उनकी देख-रेख के साथ-साथ उनके वैज्ञानिक रूप से पालन-पोषण की योजना तैयार की गई।

इस अवसर पर डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जे पी मल्होत्रा ने उन सभी रोटेरियन, औद्योगिक संस्थानों के प्रबंधकों व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने पौधारोपण व वनीकरण प्रोजैक्ट में अपना योगदान दिया।

श्री मल्होत्रा ने बताया कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा पौधों की सुरक्षा के लिये एम एस फैब्रीकेटर्स ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए हैं। यह गार्ड उन पौधों के लिये विशेष रूप से उपयोगी हैं जो छोटे हैं। बताया गया कि नीम, वट, बरगद इत्यादि को पशुओं से बचाने के लिये भी विशेष ट्री गार्ड लगाए गये हैं।

सवेरा की सुश्री प्रियंका गर्ग ने बताया कि उन्होंने ३०० वर्गगज भूमि को शहरी वनीकरण के तहत लाने का प्रस्ताव दिया है। आपने जानकारी दी कि डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री जे पी मल्होत्रा, सचिव श्री विजय आर राघवन व कोषाध्यक्ष श्री के के नांगिया के साथ मिलकर इस संबंध में प्रयास जारी हैं।

इस अवसर पर सर्वश्री जे पी सिंह मक्कड़, मीता, रो0 सतीश गोंसाई, सुनील गुप्ता, जी पी एस चौपड़ा, जितेंद्र सिंह छाबड़ा, अनु, पंकज गर्ग, मीनल, गौतम मल्होत्रा, चारू स्मिता मल्होत्रा, दिनेश जांगड़ा, हेमा, आशीष वर्मा, सतीश गुप्ता, के के नांगिया, शैलेन्द्र, के के मिश्रा, अनिल बहल, विजय आर राघवन, अमरजीत सिंह लाम्बा, कुलदीप सिंह विष्ट, प्रदीप कुमार, कीर्ति अरोड़ा, प्रियंका गर्ग, समर्थ कुमार, सोनिया गुप्ता, अलका गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इस अवसर पर विभिन्न उद्योगों सहित नीलकंठ फाउंडेशन के कार्यकर्ता भी पौधारोपण अभियान में शामिल हुए। पौधारोपण उपरांत लड्डू के प्रसाद का वितरण भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here