Faridabad News : भगवान महावीर ने हमें जियो और जीने दो का सिद्धांत दिया है इसीलिए उनकी जयंती पर हमें प्रकृति द्वारा निर्मित सभी जीवों की सेवा का संकल्प लेना चाहिए। ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने महावीर जयंती पर सेक्टर 16 स्थित श्री 1008 पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से निकाली गई रथयात्रा के दौरान व्यक्त किए । महावीर जयंती पर पाशर्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से विशाल रथयात्रा निकाली गई जिसमें भगवान महावीर स्वामी को रथ में विराजमान किया गया ।इस मौक़े पर जैन मुनि विशद सागर ने प्रवचन भी दिया । रथ यात्रा के साथ हाथी, घोड़े, स्कूल के बच्चे, झांकियाँ, बैंड एवं शहनाई वादकों ने जुलूस में शिरकत की। जुलूस में हजारों जैन भाइयों ने हिस्सा लिया जिसमें होडल, बंचारी, पलवल बल्लभगढ़, दिल्ली आदि जगहों से भी जैन समाज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की । रथ यात्रा का शुभारंभ युवा भाजपा नेता अमन गोयल, समिति के प्रधान पी सी जैन और भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने किया। यात्रा के शुभारंभ के मौके पर रथ से बैल हटाकर पशु पक्षियों के प्रति प्रेम का संदेश दिया गया और श्रद्धालुओं ने खुद रथ खींचने की कमान संभाली। इस मौके पर अमन गोयल ने कहा कि भगवान महावीर ने हमें सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया है और उनके दिए सिद्धांत आज के दौर में भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने हमें शिक्षा दी है कि अजीव में ही जीव है इसीलिए हमें सभी जीवो की रक्षा का अपना दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर जयंती पर सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए और गर्मियों में पक्षियों के लिए पानी के साथ उनके खाने का भी प्रबंध करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर समिति के महासचिव वीके जैन, रतिराम जैन, रवि जैन, पंकज जैन, ए पी जैन, जोगेंद्र जैन, अनिल जैन, कमल और अजय कुमार जैन सहित सहित दिगम्बर जैन सभा से अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।