February 22, 2025

प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी ने मास्टर्स क्रिकेट अकादमी को 176 रन से हराया 

0
208
Spread the love

Faridabad News, 02 Oct 2021 : 7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना यूथ कप क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी ने मास्टर्स क्रिकेट अकादमी को 176 रन से हराया। यह मुकाबला पाली रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी सिथत मैदान पर खेला गयाI इस मौके पर बीसीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया की यह मैच 40-40 ओवर का था ओर यह मैच प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी और मास्टर्स क्रिकेट अकादमी सोहना के साथ खेला गया। प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया। प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 306 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए काव्या ने 59 रन, वेशांश ने 58 रन, हृतिक ने 52 रन, सार्थक ने 47 रन, अनंत ने 26 रन परम ने 24 रन , विनोद ने 22 रन बनाए| मास्टर्स क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए सागर ने 3 विकेट, आर्यन ने 2 विकेट, सिद्धान्त, वंश और नित्यानंद ने 1-1 विकेट ली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मास्टर्स क्रिकेट अकादमी ने 28.3 ओवर में 10 विकेट में 103 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा। और टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए साहिल ने 30 रन, धुर्व ने 27 रन, आर्यन ने 19 रन, अमन ने 17 रन बनाए। प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी टीम की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए राहुल डागर ओर अंश ने 3-3 विकेट, अंश ने 2 विकेट और आत्रेय ने 1 विकेट ली इस मैच में मैन ऑफ द मैच पुरस्कार ने काव्या को दिया गया (प्लेयर्स क्रिकेट अकादमी से)

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *