Faridabad News, 30 Aug 2020 : सेक्टर-7 व 10 मार्किट के प्रधान वासुदेव अरोड़ा ने आज हरियाणा सरकार द्वारा सोमवार व मंगलवार को बाजार बंद रखने के निर्णय को वापिस लेने की खुशी में मार्किट के दुकानदारों के साथ मिलकर मिठाई बांटी और एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर दुकानदारों ने व्यापारी एकता जिन्दाबाद और भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि सरकार ने व्यापरियों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है जो एक सही कदम है। वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि फरीदाबाद के सभी व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय गृहमंत्री अनिल विज,केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर और उपायुक्त यशपाल जी मिलाथा और उनसे जी से मंाग की थी कि सप्ताह के सातों दिन बाजार खोलें जाएं जिससे लाकडाऊन के दिनों में व्यापारियों को हुए नुक्सान की भरपाई हो सके। उन्होनें कहा कि व्यापारी वर्ग प्रशासन और सरकार की तरफ टकटकी लगाए देख रहा था कि कब सरकार उनकी बातों को मानकर ऐसा फैसला ले जिससे कि उन्हें राहत मिल सके। वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि आज इस फैसले से व्यपारियों को उम्मीद है कि उनके व्यापार में बढ़ौतरी होने के साथ साथ ग्राहकों को भी फायदा मिलेगा। उन्होनें कहा कि सरकार को भी व्यापारियों की चिंता थी तभी तो उन्होनें ऐसा फैसला लेकर सभी व्यपारियों दिल जीत लिया। इस मौके पर नरेश भटेजा,बृजेश चौधरी,विनय जटवानी,पवन अरोड़ा,तुलसी दास,कमल अरोड़ा,सरबजीत अरोड़ा,पवन यादव,नीरज अरोड़ा,त्रिलोकचन्द,तरूण गौतम,सोनी सिंह,आशू गर्ग,मंगला ज्वैलस व रोजश अरोड़ा सहित कई अन्य दुकानदार मौजूद थे।