कोरोना महामारी से सतर्क रहने का संकल्प लिया

0
837
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 12 Oct 2020 : जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईसीसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने आज यहां अपने कार्यालय में कर्मचारियों और अधिकारियों ‘कोविड-19 पर जन आन्दोलन अभियान’ के अंतर्गत कोरोना महामारी से सतर्क रहने तथा रोकथाम के उपाये अपनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी ने कोरोना महामारी से सतर्क रहने और इस विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का संकल्प लिया।

इस अभियान के अंतर्गत कर्मचारियों और विद्यार्थियों को महामारी से लड़ने में उचित उपायों का पालन करने के लिए संकल्प लेने के लिए कहा गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन सत्र के माध्यम से अभियान में भाग लिया और कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने, मास्क पहनने, उचित शारीरिक दूरी बनाये रखने संबंधी नियमों की अनुपालना करने और कोविड-19 के प्रसार को रोकने की दिशा में योगदान देने का संकल्प किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here