Faridabad News : सेक्टर 16 स्थित सब्जी मंडी के पास अज्ञात कारणों से अंडरग्राउंड पीएनजी की पाइप लाइन लीक हो गई। दुर्गंध आने पर मंडी के आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लीकेज वाली जगह की घेराबंदी कर लोगों को दूर कर दिया और कंपनी को सूचना दे दी।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 16 में घरों में पीएनजी की आपूर्ति करने वाली लाइन सेक्टर की मंडी के नजदीक से जमीन के अंदर गुजर रही है। रविवार की दोपहर को मंडी के पास पाइप लाइन अचानक लीक हो गई। दुर्गंध और तेजी से गैस निकलते देख आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके को अपने कब्जे में लेकर लोगों को दूर कर दिया। पुलिस की सूचना पर थोड़ी ही देर में कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। लाइन की खुदाई करने के लिए मौके पर जेसीबी क्रैन बुलाई गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उन्होंने पाइप लाइन की लीकेज को बंद कर दिया।