February 22, 2025

पुलिस ने सराय टोल पर मनाया 32वां सड़क सुरक्षा माह

0
109
Spread the love

Faridabad News, 28 Jan 2021 : हरियाणा पुलिस द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाए जा रहे 32 वें सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत एसीपी मौजी राम की अगुवाई में सराय टोल पर जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में एसीपी मौजी राम के साथ एसएचओ सराय, टीआई सेंट्रल, एसएचओ ट्रैफिक व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री मनोज बंसल, टेक्निकल मैनेजर धीरज सिंह, डीजीएम सचिन कुमार, मनोज प्रमाणिक व इंजीनियर अंकित यादव मौजूद रहे।

इस समारोह में लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया गया।

श्री मोजीराम ने कहा कि सड़क पर यात्रा करते समय हम खुद सुरक्षित रह कर ही दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं।

खुद को सुरक्षित रखने के लिए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जल्दी पहुंचने के चक्कर में कई बार लोग रेड लाइट जंपिंग कर देते हैं जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाएं घटित होती है। कई बार तो दुर्घटना इतनी बड़ी हो जाती है जिसमें लोगों की जान तक चली जाती है।

NHAI अधिकारियों ने भी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते समय वाहन चालक दूसरी गाड़ियों को क्रॉस करते समय अपना वाहन सही दिशा में चलाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

लोगों को तय गति सीमा में गाड़ी चलाने के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोग बहुत तेज गति से वाहन चलाते हैं जिन्हें कंट्रोल करना कई बार मुश्किल हो जाता है जिसकी वजह से बहुत बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं इसलिए लोगों से अनुरोध है कि तय गति सीमा से अधिक गति
में वाहन ना चलाएं और सुरक्षित अपने घर पहुंचे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *