Faridabad News, 12 Dec 2018 : श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार ने आज दिनांक 12 दिसंबर 2018 को फरीदाबाद जिले में ए एस आई पद पर तैनात श्री भगत सिंह को स्वर्ण पदक जीतने पर अपने कार्यालय में बुलाकर उनको सम्मानित किया है। 56 वर्षीय एएसआई भगत सिंह फरीदाबाद जिला में पीसीआर पर तैनात है जिन्होंने ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में आयोजित हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के साथ दो अन्य पदक जीते हैं।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि भगत सिंह ने 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान रहा एवं 200 मीटर दौड़ में दूसरा स्थान और 100 मीटर बाधा दौड़ में उनका दूसरा स्थान रहा है भगत सिंह ने 3 पदक जीते हैं। भगत सिंह द्वारा किए गए सराहनीय कार्य पर पुलिस आयुक्त ने उनको प्रशंसा पत्र देकर एवं मेडल पहनाकर सम्मानित किया है।
एएसआई भगत सिंह का राष्ट्रीय मास्टर प्रतियोगिता जो कि फरवरी 2019 में जयपुर में आयोजित की जाएगी में भी चयन हुआ है।