Faridabad News, 12 Aug 2020 : कमिश्नर श्री ओपी सिंह लोगो से मिलने उतरे सड़कों पर। कोतवाली थाना के अंतर्गत ब्लॉक F बीट में आमजन से रूबरू हुए।
उन्होंने हाल ही में बीट सिस्टम को किया था रिवाइज। एफ ब्लॉक बीट मे करीब डेढ घंटा तक घरों में रह रहे लोगों से, दुकानदारों से हुए मुखातिब, जानी उनकी समस्याएं।
शहर में क्राइम कंट्रोल करने और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वाश जगाने के लिए पुलिस कमिश्नर खुद बुधवार को सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने कोतवाली थाना क्षेत्र के एफ ब्लाक में स्थित पार्क में लोगों से उस क्षेत्र के बीट इंचार्ज एएसई प्रदीप को मुखातिब कराते हुए बताया कि अब से कोई भी समस्या हो तो आप इनको पहले बताएं।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हर थाना क्षेत्र में हर बीट इंचार्ज को 250 परिवारों की जिम्मेदारी दी जाएगी। हर बीट इंचार्ज इन परिवारों का पूरा ब्योरा रखेगा और हर परिवार के मुखिया का नंबर भी उसके पास रहेगा। ऐसे में क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधियों से वो अवगत रहेगा। इसके साथ ही बीट इंचार्ज अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर अपना नंबर लोगों को बाटेगा जिससे कोई भी समस्या होने पर लोग उससे सीधा संपर्क करें।