पुलिस आयुक्त ओपी सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों से हुए रूबरू

0
651
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 May 2021 : पुलिस आयुक्त ओपी सिंह कोरोना संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उनके साथ रूबरू हुए और उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शाबाशी दी और कहा कि विकट परिस्थितियों में लोगों की सहायता करने में यदि किसी का नाम आएगा तो सबसे पहले यह वह पुलिसकर्मी होंगे जो लोगों की सुरक्षा करते हुए खुद संक्रमित हो गए।

लोगों की सेवा में समर्पित फरीदाबाद पुलिस के एक एसपीओ श्री महावीर की मृत्यु हो चुकी है जिस पर संवेदना जाहिर करते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

फरीदाबाद पुलिस के संक्रमित 226 पुलिसकर्मियों में 25 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और उन्होंने ठीक होने के पश्चात अपना प्लाज्मा दान करने की इच्छा जाहिर की है।

पुलिस आयुक्त ने प्लाज्मा दान करने वाले पुलिसकर्मियों को शाबाशी देते हुए कहा कि संक्रमित होने के बाद भी हमारे पुलिसकर्मी लोगों की मदद कर रहे हैं और प्लाज्मा दान करके वह अन्य कई जिंदगियां बचाने की कोशिश कर रहे हैं इसके लिए उन्हें अपने पुलिसकर्मियों पर गर्व है।

पुलिस कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त ने संक्रमित हुए सभी पुलिसकर्मियों को ठीक होने के लिए आवश्यक दवाएं और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक जड़ी बूटियां ग्रहण करने की हिदायत दी।

पुलिस आयुक्त ने संक्रमित हुए सभी पुलिसकर्मियों के जल्द ठीक होने की कामना की और अपने और अपने परिवार का ध्यान रखने की हिदायत के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंस को समाप्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here