पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर,अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी गई विदाई

0
495
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला पुलिस आयुक्त मुख्यालय के सभागार कक्ष में फरीदाबाद पुलिस विभाग के जवान इंस्पेक्टर राजेंद्र, रोहताश, वेद प्रकाश, उप-निरीक्षक राजकुमार, धन सिंह, राजेंद्र सिंह, हवलदार इंद्रजीत एवं वाटर कैरियर थान सिंह की सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिनको पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा द्वारा स्मृति चिन्ह तथा एक-एक उच्च गुणवत्ता वाला गर्म कंबल एवं कैरी बैग/ अटैची देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त जवानों को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न अच्छे कार्य के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया।

इस मौका पर पुलिस आयुक्त ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है पुलिस विभाग में रहते हुए अफसरों के अधीन कार्य करना पड़ता है जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है और समाज में फैली बुराइयों को जागृति लाकर दूर कर सकता है। पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं।

इस विदाई आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त हुए जवान के परिवार जन, डीसीपी मुख्यालय नीतीश अग्रवाल, एसीपी मुख्यालय संदीप मोर, सहित सभी संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here