Faridabad News, 04 July 2021 : पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम ने घर से लापता हुए बच्चे को ढूंढकर उनके परिजनों के हवाले करने में अहम भूमिका निभाई है।
दौलताबाद के रहने वाले लड़के के माता पिता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि शाम को करीब 4:00 बजे के आसपास उनका 7 वर्षीय बेटा अपने दोस्त के साथ दुकान पर गया था और अचानक वहां से कहीं गायब हो गया।
उन्होंने आसपास के क्षेत्र में अपने बेटे को ढूंढने की बहुत कोशिश की परंतु उन्हें उसकी कोई भी खबर नहीं मिली।
उन्होंने बच्चे के दोस्तों और उनके परिजनों से भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाही परंतु उन्हें भी उनके लड़के के बारे में कोई खबर नहीं थी।
थाना प्रभारी ने लड़के के परिजनों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम गठित की और बच्चे को ढूंढने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बच्चे की तलाश के लिए रवाना कर दिया।
पुलिस टीम बच्चे का फोटो लेकर आसपास के क्षेत्र में ढूंढती रही और करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के पश्चात बाईपास के पास से बच्चे को बरामद किया।
लड़के को उसके परिजनों के हवाले करते हुए थाना प्रभारी ने हिदायत दी कि वह अपने बच्चों को संभाल कर रखें।
आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति इस प्रकार लापता हुए बच्चों का गलत फायदा उठाकर उन्हें अपराध की दुनिया में धकेल देते हैं इसलिए अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें।
लड़के के परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए उनका तहे दिल से धन्यवाद किया।