पुलिस ने शराब तस्कर को दबोचा, 13 पेटी अवैध शराब के पव्वे बरामद

0
795
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 17 Jan 2021 :  पुलिस चौकी मांगर प्रभारी उपयनिरीक्षक संतराम की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर गाड़ी में अवैध शराब सहित आरोपी अब्दुल करीम को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के कब्जे से 13 पेटी देसी शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं।

आरोपी के खिलाफ थाना धौज में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी संतराम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी होंडा सिटी गाड़ी में अवैध शराब लेकर फरीदाबाद की तरफ आ रहा है।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी ने आरोपी को पकड़ने के लिए गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पुलिस नाका लगवाया और वहां से गुजर रहे वाहनों को चेक किया।

जब आरोपी अपनी गाड़ी लेकर नाके के पास पहुंचा तो वह नाका देखकर घबरा गया और अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी।

पुलिस टीम ने जब तेज गति से आती गाड़ी को देखा तो उन्हें यकीन हो गया कि यह वही गाड़ी है जिसकी सूचना उन्हें मिली थी। पुलिस टीम ने गाड़ी को रुकवा कर उसकी तलाशी ली।

गाड़ी से 13 पेटी शराब के पव्वे बरामद किए गए। अवैध शराब सहित गाड़ी को जप्त कर लिया गया है।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है और गुड़गांव से फरीदाबाद के रास्ते दिल्ली जा रहा था कि रास्ते में ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी अब्दुल करीम पुत्र अब्दुल कादिर दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here