Faridabad news, 24 April 2021 : पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह ने शहर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर सभी थाना, चौकी एवं मिसिंग सेल को तलाश करने के आदेश जारी किये है। जिसपर कार्रवाई करते थाना तिगांव पुलिस ने गुमशुदा महिला को तलाश करके उसके परिजनों के हवाले किया है।
थाना प्रबन्धक ने बतया कि दिनांक 20 अप्रैल धीरज निवासी तिगांव ने एक सूचना दी कि उसकी पत्नी घर से बिना बताये कहीं चली गई है। जिस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना में गुमशुदगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी।
पुलिस टीम ने बताया कि महिला के वारे में कन्ट्रोल रुम को सूचना दी जो कि सभी थाना, चौकियों में सांझा कि गई। महिला कि सूचना पुलिस के सभी सोशल मीडिया ग्रुपों में भी सांझा की गई। औरत के बारे में सूचना मिली की गुमशुदा औरत ओल्ड पर देखी गई है। जिस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए औरत को बरामद कर लिया गया।
पीडिता के परिजनों को सूचना देकर थाना में बुलाया जिसपर औरत से घर से जाने का कारण पूछा तो बताया कि उनकी किसी बात को लेकर झगडा हो गया था।
थाना प्रबन्धक ने आगे से झगडा ने करने की हिदायत दी जिसके बाद उन्हें कानूनी कार्रवाई के बाद घर भेज दिया।