घर से नाराज होकर निकली 17 वर्षीय युवती को पुलिस ने परिजनों को लौटाया

0
688
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Jan 2021 : पुलिस चौकी बल्लभगढ़ बस स्टैंड प्रभारी उप निरीक्षक उमेश कुमार व उनकी टीम ने घर से नाराज होकर निकली 17 वर्षीय युवती को उनके परिजनों तक पहुंचाया है।

कल दोपहर 3:00 बजे चौकी प्रभारी अपने टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे की बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर उन्हें एक लड़की लावारिस हालत में मिली।

पुलिस ने जब उसके बारे में पूछताछ की तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

काफी देर पूछताछ करने के बाद लड़की ने अपना नाम ज्योति (बदला हुआ नाम) बताया।

लड़की ने कहा कि उसका उसके भाई के साथ झगड़ा हो गया था इसीलिए वह नाराज होकर आ गई है और वापस अपने घर नहीं जाना चाहती।

चौकी प्रभारी द्वारा बहुत समझाने के पश्चात लड़की ने अपने परिजनों का फोन नंबर चौकी प्रभारी को दिया जिस पर संपर्क करने के पश्चात लड़की के घरवाले लड़की को लेने वहां पर आ गए।

वहां पहुंचकर लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी लड़की सुबह से गायब थी और वह उसकी तलाश कर रहे थे। वह थाना सदर बल्लभगढ़ में इसकी शिकायत दर्ज करवाने ही वाले थे कि चौकी प्रभारी ने उन्हें फोन कर दिया।

लड़की के साथ शांति पूर्ण व्यवहार करने की हिदायत देकर लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।

लड़की के परिजनों ने पूरे पुलिस टीम का धन्यवाद किया और अपनी लड़की को लेकर अपने घर चले गए।

पुलिस आयुक्त ने पुलिस टीम को प्रोत्साहित करते हुए प्रशंसा पत्र दिया और इसी प्रकार लोगों की मदद करते रहने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here