Faridabad News, 31 may 2021 : पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए प्रभारी चौकी सिकरोना और उनकी टीम ने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को तलाश करने में कामयाबी हासिल हुई है।
पुलिस टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 मई 2021 को उनको सूचना मिली थी कि उनके एरिया से एक 16 वर्षीय लड़की लापता हो गई है।
जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आईपीसी 363 के तहत मामला दर्ज कर टीम गठित कर लड़की की तलाश करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।
पुलिस टीम ने अपने सूत्रों एवं तकनीकी के माध्यम से गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद करने में कामयाबी हासिल हुई है।
पुलिस टीम ने आज लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है जिस पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।