पुलिस टीम PP NO.-3 ने गुमशुदा लडकी को किया बरामद किया परिजनो के हवाले

0
882
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 29 Jan 2021 : आपको बताते चले कि दिनांक 13 दिसम्बर को PP NO.-3 में एक सूचना संजय कुमार निवासी राहुल कालोनी फरीदाबाद ने दी की उसकी लडकी घर से बिना बताये कही चली गई है। जिसपर थाना SGM नगर में मुकदमा दर्ज तलाश शुरु कर दी थी।

पुलिस टीम ने गुप्त सुत्रों, तकनीकी एवं साइबर सैल की सहायता से गुमशुदा लडकी को चिमनी बाई चौक NIT-3 से पुलिस टीम द्वारा सुरक्षित वरामद किया है।

पुलिस टीम औरत और दोनो बच्चों को थाना में लेकर आये बाद कानूनी कार्यवाही लीगल एड के बयान करा कर औरत को उसके दोनों बच्चों सहित परिवार के हवाले सकुशल किया गया।

औरत के पति ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here