Faridabad News, 14 March 2021 : पुलिस टीम चौकी बस स्टैंड बल्लभगढ़ ने सराहनीय कार्य करते हुए रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान फिरोजाबाद यूपी से लापता हुई एक लड़की को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
प्रभारी चौकी बस स्टैंड बल्लभगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गश्त व चेकिंग के दौरान सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह को एक मानसिक रूप से कमजोर 18 वर्षीय लड़की लावारिस हालत में मिली जो दो दिन से भूखी थी, जिसको खाना खिलाया गया।
महिला सिपाही द्वारा 18 वर्षीय लड़की से गहनता से पूछताछ की गई तो लड़की ने बताया कि वह थाना एका जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की है, थाना प्रभारी एका से संपर्क करके लावारिस लड़की के बारे में पता किया गया तो मालूम हुआ कि लड़की मानसिक रूप से कमजोर है और 13 मार्च को सुबह 4:00 बजे अपने घर से निकल गई थी, जिसके परिजन उसको तलाश रहे हैं। थाना प्रभारी से लावारिस लड़की के परिजनों का मोबाइल नंबर मांगा गया और लड़की के परिजनों से संपर्क करके लड़की को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया गया।
प्रभारी चौकी बस स्टैंड बल्लभगढ़ ने बताया कि उनकी टीम ने सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत 18 वर्षीय लड़की को उसके परिजनों व थाना एका जिला फिरोजाबाद यूपी के सकुशल हवाले किया हैं, जिस पर यूपी पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस का शुक्रिया किया एवं लड़की के परिजनों ने नम आंखों से पूरी पुलिस टीम को धन्यवाद किया।