थाना सूरजकुंड पुलिस टीम ने 10 लाख की फिरौती मांगने वाले दिल्ली के 2 आरोपियों को मात्र 3 घंटे में किया गिरफ्तार

0
1134
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 25 Dec 2020 : थाना सूरजकुंड की टीम ने 10 लाख की फिरौती मांगने वाले 2 आरोपियों पवन और भीमसेन को मुकदमा दर्ज होने के मात्र 3 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है|

मामला कुछ इस प्रकार है की फरीदाबाद के सेक्टर 21D के रहने वाले अमर खुराना की सेक्टर 21C में खुराना की हट्टी नाम से एक दुकान है|

अमर खुराना ने कुछ समय पहले दिल्ली में अपना एक प्लाट बेचा था जिसके पैसे उनके पास थे| आरोपियों को कहीं से इस बात की भनक लग गई और उन्होंने अमर खुराना से फिरौती लेने की योजना बनाई|

दिनांक 24 दिसम्बर 2020 को अमर खुराना के मोबाइल पर फ़ोन आया और 10 लाख रुपए उन्हें देने की बात कही| पैसे नहीं देने की सूरत में अमर खुराना के बेटे को जान से मारने की धमकी दी| इसके कुछ समय पश्चात् मैसेज आया कि तुम्हारा बेटा तो गया समझो|

अमर खुराना फ़ोन पर मिली धमकी से भयभीत हो गए और इसकी सूचना सेक्टर 21C में गश्त कर रहे सहायक उप-निरीक्षक समुन्द्र सिंह को दी|

अमर खुराना की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में मुकदमा दर्ज कर लिया गया|

थाना सूरजकुंड प्रभारी अर्जुन राठी ने शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस चौकी अनखीर उप-निरीक्षक प्रभारी राजेश कुमार की अगुवाई में टीम गठित की|

उप-निरीक्षक राजेश ने आरोपियों की तलाश करने के लिए साइबर टीम से संपर्क साधा जिसकी सहायता से सूचना मिली कि आरोपी दिल्ली के खानपुर में छुपे हुए हैं|

सूचना मिलते ही उप-निरीक्षक राजेश अपनी टीम लेकर तुरंत दिल्ली के लिए रवाना हो गए और खानपुर में जाकर आरोपियों की तलाश की|

काफी समय मुशक्कत करने के पश्चात् पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया|

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अमर खुराना के पास काफी पैसा आया हुआ है| काम धंधा न होने की वजह से उन्होंने फिरौती लेने की योजना बनाई थी|

आरोपियों के कब्जे से वह फोन भी बरामद कर लिया गया है जिससे उन्होंने अमर खुराना को फ़ोन किया था|

दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here