Faridabad News, 16 Nov 2018 : जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले के बच्चों को पोलियों की बीमारी से बचाने के लिए दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए पोलियो अभियान 18 नवंबर से शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में जिले के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रख गया है, इस अभियान का लक्ष्य है कि जिले का एक भी बच्चा पोलियों की खुराक से अछुता न रहे।
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रमेश ने किया कि पांच साल तक के बच्चों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 18 नवंबर से पल्स पोलियो अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। तीन दिन दिवसीय इस अभियान के तहत पहले दिन 1680 बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान के तहत कुल 1843 टीमें बनाई गई हैं। पोलियो अभियान के दूसरे दिन डोर-टृ-डोर पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी। इस बार विभाग की ओर से बच्चों को पोलियो की खुराकपिलाने में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। खासतौर से उन जगहों पर ध्यान दिया जाना है, जहां से कई बार मामले सामने आए हों, ताकि इस बार उन जगहों पर पोलियो की खुराक से कोई बच्चा अछूता न रहे।