पृथला विधानसभा के असावटी गांव के बूथ नंबर 88 पर 19 मई को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने जारी किए आदेश

0
927
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 May 2019 : फरीदाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र-10 के अंतर्गत पृथला विधान सभा क्षेत्र के गांव असावटी के मतदान केंद्र नंबर 88 पर 19 मई 2019 को यानि की रविवार को पुर्नमतदान होगा। यह आदेश भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए हैं।

उक्त जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं एवं नव नियुक्त उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि उक्त केंद्र पर गत 12 मई को हुए मतदान को निर्वाचन आयोग ने रद्द कर दिया है। 19 मई को नए सिरे से मतदान कराया जाएगा। मतदान का समय पहले की तरह सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। रिटर्निंग आफिसर ने बताया कि इस आशय की सूचना फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों को भी जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मार्फत भेज दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here