टाउन पार्क बन रहा लोगों का लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट, मना रहे जन्मदिवस

0
1418
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 10 Jan 2019 : फरीदाबाद के सेक्टर 12 का टाउन पार्क लोगो के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में लोकप्रिय होता जा रहा हैं। यहां प्रतिनदिन 7, आठ परिवार अपने बच्चो का जन्मदिन मनाने आते हैं। ऐसा ही भारद्वाज परिवार ने किया। जन्मदिवस मनाने आए बंटी भारद्वाज का कहना हैं कि 9 जनवरी का उनके साडू के बेटे सनी का जन्मदिवस हैं। इस मौके पर उनका मन खुले आसमा और पौधा रोपण करना था, इसलिए टाउन पार्क को चुना ,क्योकि टाउन पार्क उन्हें लोकप्रिय हैं। यहां वह पिकनिक मनाने आते है, यहाँ मनोरंजन के साथ-साथ परिवार और दोस्तों के साथ आराम कर सकते हैं और खुले वातावरण में केक काटना, ख़ुशी का माहौल बन जाता हैं। टाउन पार्क में हरियाली के साथ साफ -सफाई की अच्छी व्यवस्था रहती हैं और इस में आए परिवारों को भी शामिल किया जा सकता हैं। उन्होंने यहां पर पौधे भी लगाए। यहां बंटी, ओमप्रकाश, धर्मिंदर, सीमा, कोमल, सपना, लक्ष्य, डिम्पल, कार्तिक, दिवंशी समस्त भारद्वाज मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here