बदलते परिवेश में कम हो रही है कबड्डी की लोकप्रियता : धर्मबीर भड़ाना

0
1315
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Oct 2018 : गांव भांखरी में रविवार को कबड्डी प्रतियागिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के दूर-दराज के गांवां से आई दर्जनों टीमां ने  भाग लिया। इसके अलावा अन्य प्रदेशां की टीमां ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के फरीदाबाद प्रभारी तुगलकाबाद से विधायक सहीराम पहलवान एवं आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने किया। उद्घाटन के दौरान उन्हांने खिलाड़ियों से हाथ मिलाए और आशीर्वाद प्रदान किया। उन्हांने अलग-अलग क्षेत्रों से आए खिलाड़ियां को खेल की भावना से खेलना और हार को सहज रुप से स्वीकार करने के साथ-साथ खिलाड़ियों को मानसिक रुप से मजबूत होने की भी सलाह दी। फरीदाबाद प्रभारी एवं विधायक सहीराम पहलवान ने कहा कि कबड्डी हमारी प्राकृतिक धरोहर है, जिसे हमें सहेजकर रखना होगा। अब पुनः वो समय आ गया है, जब न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में कबड्डी को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्हांने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियां ने इंटरनेशनल स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्हांने खिलाड़ियां को जीत की शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद दिया कि वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंं। इस अवसर पर आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने गांव भांखरी के ग्रामीणां की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आज आउटडोर खेलां का महत्व कम होता जा रहा है, ऐसे में कबड्डी एवं अन्य शारीरिक खेलों को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। जहां एक तरफ आज लोग व्हाट्सप, फेसबुक एवं कम्पयूटरीकृत गेम्स में ही उलझकर रह गए हैं और अपना शारीरिक नुकसान कर रहे हैं। उनकी आंखें कमजोर हो रही हैं और कम उम्र में ही बच्चां को चश्मे लगने लगे हैं, वहीं कबड्डी या अन्य शारीरिक खेलों से न केवल हमारा शरीर चुस्त, दुरुस्त रहता है बल्कि मन भी प्रसन्न रहता है। उन्हांने कहा कि आगामी चुनावां में आम आदमी पार्टी का विधायक बनने पर गांव भांखरी में एक खेल स्टेडियम और मूलभूत सुविधाआें से सुसज्जित एक आदर्श गांव के रुप में विकसित किया जाएगा, ताकि ग्रामीण परिवेश के लोगों को आगे आने का मौका मिल सके। उन्हांने खिलाड़ियां को खेल के अंदर भावना बनाए रखने का संदेश भी दिया। इस अवसर पर उनके साथ चौ. ज्ञान सिंह, ज्ञानचंद, चोखराम, लक्ष्मणदास, अजयराज फागना, ज्ञानी, लाजपत, अरविंद, बलराज फागना, राजबीर फागना, सिकंदर दास महंत, लीलू पहलवान, शेर सिंह, देवेन्द्र फागना, राजू फागना आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here