Faridabad News, 26 Dec 2019 : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाशोत्सव पर आज गुरुद्वारा सुखमनी भवन सेक्टर-16 से प्रभातफेरी निकाली गई जिसका समापन वापस गुरुद्वारा में किया गया। प्रभातफेरी से पहले गुरु साहिब की पालकी को फूलों से सजाया गया। वाहे गुरु के जयघोष के बाद यात्रा शुरू हुई। इस बीच हर रास्ता गुरुबाणी से गूंजता रहा।
इस प्रभातफेरी में मुख्य रूप से गुरुद्वारा के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहर, महासचिव अवतार सिंह पसरीचा, शरणजीत कौर, दिनेश छाबड़ा, चुन्नीलाल चोपड़ा, महेंद्र कौर, मनजीत कौर, रश्मिन कौर चड्ढा, नीरू अरोड़ा, सबल कौर, अमरप्रीत कौर, अमरजीत सिंह, माता महेंद्र कौर, बलबीर कौर, गुरजीत सिंह मोंगा, सुशील भयाना, अनिल अरोड़ा, समाजसेवी टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), स. कुलदीप सिंह साहनी, स. तजेंद्र सिंह चड्ढा, सुरेंंद्र सिंह सांगा, स सरबजीत सिंह चौहान तथा राजीव खेड़ा सहित गुरुद्वारा की समस्त साद संगत ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
इस मौके पर गुरुद्वारा के प्रधान कैप्टन चरण सिंह जौहार, महासचिव अवतार सिंह पसरीचा, समाजसेवी टेकचंद नंद्राजोग (टोनी पहलवान) तथा स. कुलदीप सिंह साहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि गुरु की अरदास से हम सभी के दुख-दर्द दूर होते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि इन धार्मिक कार्यक्रमों से समाज में बेहतर संदेश जाता है वहीं मन को भी शांति मिलती है। ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने से जहां मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है वहीं, ऐसे कार्यक्रमों से समाज में भाईचारा की भावना भी जागृत होती है और प्रेम भी बढ़ता है। टोनी पहलवान ने कहा कि आगामी 29 दिसंबर को सेक्टर 15 स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा से नगर कीर्तन शहर के विभिन्न स्थानों से निकाला जाएगा।