Faridabad News, 02 Oct 2019 : महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर भारत सरकार जहां पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के लिए लोगों से अपील कर रही है ताकि देश में बढ़ती प्लास्टिक को खत्म किया जा सके तो। इसी कड़ी में फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे आजाद उम्मीदवार प्रदीप राणा ने अपने सभी समर्थकों के साथ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ ली। प्रदीप राणा ने गांधी जयंती पर प्रण लेते हुए कहा कि वह ना ही प्लास्टिक का इस्तेमाल करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे। युवाओं को जागरूक करके प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाएंगे ताकि देश में बढ़ती प्लास्टिक को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक देश के लिए एक बीमारी की तरह है जो लगातार बढ़ती जा रही है। इसको यदि समय रहते नहीं खत्म किया गया तो इससे बेहद गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने चुनाव प्रचार में प्लास्टिक से बना हुआ कोई भी सामान इस्तेमाल नहीं करेंगे अपने सभी समर्थकों से अपील करते हुए प्रदीप राणा ने कहा कि प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के लिए वह सभी आसपास के लोगों से भी अपील करें ताकि आगे बढ़कर देश के लिए काम करें