Faridabad News : थाईलैंड में पांच अगस्त को हुई डब्ल्यूबीसी एशिया टाइटल बेल्ट चैंपियनशिप में औद्योगिक नगरी के प्रदीप खरेरा ने तिरंगे का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने 72 किलोग्राम वर्ग में पंटूराक नमटोंग को नॉक आउट करके बेल्ट जीती। प्रदीप देश के एक मात्र ऐसे मुक्केबाज हैं, जिन्होंने विदेशी धरती पर एशिया टाइटल बेल्ट जीती है। जीत कर लौटे प्रदीप का मंगलवार को सेक्टर-31 उनके निवास स्थान पर आरडब्ल्यू द्वारा स्वागत किया गया। भाजपा नेता अनिल नागर ने प्रदीप का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि प्रदीप सेक्टर-31 का गौरव है। इस मुकाम तक पहुंचने के उसकी कड़ी मेहनत और तपस्या की है। इसका ही परिणाम है कि फरीदाबाद का नाम विदेश में भी रोशन किया।
प्रदीप खरेरा ने बताया कि उसके पिता राजीव खरेरा का सरकारी विभाग में कार्यरत है। इसके चलते उनके ट्रांसफर होते रहते हैं। बॉक्सिंग की शुरुआत सोनीपत जिले की स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) से की थी। उन्होंने बताया कि वह आठवीं कक्षा से बॉक्सिंग का अभ्यास कर रहे हैं और पहली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता दसवीं कक्षा में साल 2011-12 को खेली थी। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। उस समय मुक्केबाजी के उच्च शिखर तक पहुंचने ²ढ़ निश्चय किया था।
इस दौरान आरब्ल्यूए के प्रधान अमरीश त्यागी, सुरेश भारद्वाज, पिता राकेश खरेरा मुख्य रूप से उपस्थित थे। दो बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में गौरव बढ़ाया
प्रदीप खरेरा ने बताया कि वह दो बार हिसार, जबकि एक बार बवाना में हुई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में नेशनल चैंपियन रह चुके हैं, जबकि साल 2014 में भूटान और साल 2015 में फिलीपींस में हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता विजेता रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि एशिया बेल्ट के मुक्केबाज में पांच मुकाबले जीतने आवश्यक होते हैं। उन्होंने प्रोफेशनल बॉक्सिंग साल 2016 से शुरू की थी। हार के बाद बॉक्सर ने छोड़ी बाक्सिंग
थाईलैंड का बॉक्सर प्रदीप के पंच को बर्दाश्त नहीं कर सके। 12 राउंड तक चलने वाले मुकाबले में थाई बॉक्सर तीसरे राउंड में ढेर हो गए। प्रदीप से बुरी तरह हारने के बाद प्रतिद्वंदी पंटूराक नमटोंग ने बॉ¨क्सग से सन्यास की घोषणा कर दी। प्रदीप का प्रोफेशनल बॉक्सिंग सफरनामा
-पहला मुकाबला 2-2-2016 को मुनीष के खिलाफ खेलते हुए हारे।
-दूसरा मुकाबला 23-4-2016 को आकाश पटेल के खिलाफ खेलते हुए जीते।
-तीसरा मुकाबला 17-12-2016 को स्कॉट एडवर्ड के खिलाफ के खेलते हुए हारे।
-चौथा मुकाबला 5-8-2017 को वैनफिचित सीरीफाना के खिलाफ खेलते हुए जीते
-पांचवां मुकाबला 23-12-2017 को निखिल शर्मा के खिलाफ खेलते हुए जीते।
-छठा मुकाबला 26-5-2018 को जॉर्ज ओवानो के खिलाफ खेलते हुए जीते।