Faridabad News : नगर निगम कर्मचारियों की आम सभा में विगत कल निगमायुक्त आयुक्त व संघ के बीच हुए समझौते को विस्तृत रूप से बताते हुए नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा है कि निगमायुक्त द्वारा सभी मानी गई मांगों को 688 कर्मचारियों को निगम रोल पर रखने और सहित अन्य मांगों को एक माह में लागू नहीं किया तो संघ निगम मुख्यालय पर दोबारा आन्दोलन शुरू कर देगा। श्री शास्त्री ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की वायदा खिलाफी के खिलाफ व कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, सातवें वेतन आयोग का एरियर देने, क्षेत्रफल आबादी के अनुरूप भर्ती करने, पालिका, परिषदों व निगमों से ठेका समाप्त करने सहित सभी कर्मचारियों को पक्का करने, आऊटसोर्सिंग के तहत फायर विभाग में लगे कर्मचारियों को नियम-2016 में छूट देकर पक्का करने व अन्य राज्य स्तरीय मांगों को लेकर सभी जिलों में 13 फरवरी से 28 फरवरी तक तिथिवार जिला उपायुक्त कार्यालयों पर धरने एवं प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे जाएगें। सात व आठ मार्च को प्रदेश की सभी 80 शहरों में झाडू प्रदर्शन किए जाएगें तथा 16 मार्च को सरकार व चाईनीज कम्पनी ईको ग्रीन का पुतला दहन किया जाएगा और इसके पश्चात स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन के सोनीपत स्थित आवास पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय धरना देते हुए घेराव किया जाएगा। यदि सरकार ने इसके पश्चात भी कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो संघ आर-पार के आन्दोलन की घोषणा करेगा।
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव नानकचंद खैरालिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, श्रीनंद ढकोलिया, परशराम अधाना, वेदभड़ाना, रामकिशोर त्यागी, रोहताश रेढू, सतीश पहलवान, योगेश शर्मा ने एक स्वर में कहा कि निगमायुक्त ने मानी हुई मांगों को निर्धारित समय एक माह के अंदर लागू नहीं किया तो निगम कर्मचारी पुन: आन्दोलन शुरू कर देगें। निगम के नेताओं ने संघ के आन्दोलन को सफल बनाने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है। यह टीमें सभी स्टोरों, हाजरी स्थलों व सभी कार्यालयों में जाकर कर्मचारियों से मुलाकात कर आन्दोलन के बारे में अवगत कराएगी।