प्रसाद निलेगावकर ने प्रस्तुत किया वन मेन कॉमेडी शो

0
120
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा सार्वजनिक श्री गणेश उत्सव बड़े धुम धाम से गाँधी कॉलोनी स्थित समुदाय भवन में 06 सितम्बर से 15 सितम्बर तक मनाया जा रहा है.

मंडल द्वारा 08 सितम्बर को हास्य संध्या का आयोजन किया गया जिसमे प्रसाद निलेगावकर ने अपना खास “असल मनसा इरसाल नामुने” वन मेन कॉमेडी शो की शानदार प्रस्तुति दी. प्रसाद यह प्रस्तुति 1991 से लगभग तीन दशको से मराठी मंच पर चल रही है. इस शो में प्रसाद, “वरहाद्कर, प्रो. लक्ष्मण देशपांडे के शिष्य, 10 से 85 की आयु के 48 क्लासिक, अनोखे हास्य पात्रों (पुरुष,महिला) को चित्रित करते है.

प्रसाद इस वन मेन कॉमेडी शो के लेखक, निर्देशक, निर्माता और कलाकार है और यही शो उन्होंने पंडाल में प्रस्तुत किया जिससे उपस्थित भक्त जन अपनी हसी ना रोक पाये एवं सभी ने खूब तालियां बजाई.

कार्यक्रम के अंत में मंडल के अध्यक्ष राजेन्द्र पांचाल, चिंतामणि वेद्य, प्रवीन राठोड, अरुण पवार, डी एम् थोते, रवि गोसावी, अक्षय एवं रमा कान्त गुप्ता ने प्रसाद निलेगावकर का सम्मान स्मृति चिन्ह भेंट कर किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here