फरीदाबाद में विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के लिए की प्रार्थना

0
902
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 June 2019 : शहर में क्रिकेट प्रेमियों को इंगलैंड में 30 मई से 14 जुलाई 2019 तक हो रहे आईसीसी विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना करने का मंच मिला। दुनिया की सबसे बड़ी अगरबत्ती निर्माता कंपनी साइकल प्योर अगरबत्तीज ने क्रिकेट के प्रति अपना समर्थन दोहराते हुए ‘प्रे फॉर इंडियाÓ अभियान शुरू किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सीमा त्रिखा, मेयर सुमन बाला ने सिटी मार्केट फरीदाबाद में 6 फुट की अखंड ज्योति अगरबत्ती जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह अभियान देश में 65 शहरों में चलाया जाएगा।

साइकल प्योर अगरबत्तीज के प्रबंध निदेशक अर्जुन रंगा ने अभियान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ‘आईसीसी विश्व कप का दुनिया भर के हरेक क्रिकेट प्रेमी खास तौर पर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार रहता है। यहां क्रिकेट धर्म की तरह है और अपने ‘प्रे फॉर इंडिया’ अभियान के जरिये हम पूरे देश को टीम इंडिया की विश्व कप विजय के सपने में शामिल करना चाहते हैं। हमारी ऐसा मंच तैयार करने की इच्छा थी, जहां लोग खेल के प्रति अपना प्यार दिखा सकें और खिलाडिय़ों का समर्थन कर सकें। हम फरीदाबाद के लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे आएं और इस अभियान में हमारे साथ प्रार्थना करें ताकि भारत को शानदार जीत हासिल हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here