Faridabad News, 14 May 2019 : शिरडी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियों को प्रेक्षिस एजूकेशन ट्रस्ट के फाउण्डर शुभम ऐरी एवं लीगल हेड चैतन्य सिंह ने संवैधानिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी और पब्लिक स्पीकिंग के प्रति टे्रन किया। 5 दिवसीय इस ट्रेनिंग कैंप में बच्चों को मंच पर बोलना, वाद-विवाद करना, अपने अधिकारों के प्रति जागरुक एवं उनका सही दिशा में इस्तेमाल करने आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। प्रेक्षिस एजूकेशन ट्रस्ट के फाण्उडर शुभम ऐरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपने अधिकारों, मौलिक जिम्मेदारियों और समाज में बढ़ते प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने कर्तव्यों के प्रति सजग करना है, ताकि वो समाज एवं देश हित में आगे बढ़कर कार्य कर सकें। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य स्किल ट्रेनिंग के साथ-साथ उन बच्चों तक शिक्षा को पहुंचाना है, जो किसी कारणवश और मजबूरीवश शिक्षा से दूर रहते हैं। प्रेक्षिस एजूकेशन संस्था के फाउण्डर ने बताया कि संस्था एक यूथ वालंटियर के रूप में कार्य कर रही है एजूकेट इम्पावर चेंज जिसका मुख्य मोटो है। इससे जुड़े सभी सदस्य अभी खुद स्टूडेंट हैं और प्रेक्षिस एजूकेशन ट्रस्ट उनका जनून है, जिसके तहत वो युवा बच्चों को पब्लिक स्पीकिंग, अधिकारों एवं आधुनिक दौर के प्रतिस्पर्धा के युग में आगे बढऩे के लिए ट्रेनिंग देते हैं। इससे बच्चों को पब्लिक में बोलने की झिझक, इंटरव्यू स्किल और एक स्किल डेवलपमेंट होती है, जो उनके भविष्य को बेहतर बनाने में काम आती है। शुभम ऐरी ने बताया कि शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों को 5 दिन की ट्रेनिंग के बाद ‘डेमोक्रेसी इज द बेस्ट फोर्म ऑफ गवनर्मेंट’ विषय पर एक डिबेट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डा. मोतीलाल गुप्ता, स्कूल प्रिंसीपल बीनू शर्मा ने भी बच्चों के साथ बैठकर संस्था के सदस्यों के उत्प्रेरक विचारों को सुना और उनको प्रोत्साहित किया।
Home Breaking News प्रेक्षिस एजूकेशन ट्रस्ट ने शिरडी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियों को संवैधानिक...