खजानी एनआईटी में वार्षिक प्रर्दशनी की तैयारियां जोरो पर

0
1300
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 may 2019 : एनआईटी स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट में लगने वाली वार्षिक प्रदर्शनी की तैयारियां जोरो पर है। इस प्रर्दशनी को लेकर छात्राओं में खासा उत्साह है और वे इसे यादगार बनाने के लिए पूरी मेहनत और जी जान से जुटी हुई है। छात्राएं कैम्पस की दिवारों पर रंग बिरंगी पैटिगस बना रही है और डिजाईनदार कागज के फूल लगाकर पूरे इस्टीटयूट में अलग ही छठा बिखेर रही है। सस्था के डायरेक्टर संजय चौधरी ने बताया कि हर वर्ष प्रर्दशनी का आयोजन किया जाता है और इस वर्ष यह प्रर्दशनी 24 मई को शुरू होगी और इसका समापन 26 तारीख को होगा। उन्होनें बताया कि प्रदर्शनी लगाने का मुख्य उददेश्य छात्राओं के अन्दर की प्रतिभा को उजागर करने के साथ साथ उनके मनोबल को भी बढ़ाना है। उन्होनें बताया कि छात्राएं अपने पूरे वर्ष की मेहनत को इस प्रर्दशनी के मध्यम से ना केवल प्रर्दशित करेंगी ब्लकि वे अपने बनाए गए उत्पादों की बिक्री भी कर सकेंगी। संजय चौधरी ने बताया कि इस प्रर्दशनी का मुख्य आर्कषण कृष्णा थीम पर आधारित मंडाला आर्ट होगा जिसमेें वृन्दावन को बहुत ही सुन्दर अंदाज में दिखाया जाएगा। इसके अलावा डिजाईनर ड्रेस, हेडमेड बेग, ज्वैलरी, सैरेमिक आर्ट, वेस्ट आईटम से बनाई गई चीजो का भी प्रर्दशन छात्राएं करेगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here