फरीदाबाद बाल भवन में गीता जयंती की तैयारी पूरी

0
636
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद: हरियाणा सरकार द्वारा अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाये जा रहे गीता जयंती समारोह की तैयारियां जोरो पर है।

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री जी के निर्देशानुसार एवं जिले के उपायुक्त श्री जितेंद्र यादव जी के आदेश अनुसार बाल भवन में कराया जा रहा है गीता जयंती का महोत्सव कार्यक्रम । कमलेश शास्त्री जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि ज़िला बाल कल्याण परिषद फरीदाबाद में भी गीता जयंती समारोह की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है । शास्त्री ने पत्रकारों को बताया कि 12तारीख से 14 तारीख तक चलने वाले गीता जयंती समारोह में 12 दिसंबर को हवन से शुभारंभ किया जायेगा जिसमें गणमान्य लोग उपस्थित रहकर यजमान की भूमिका निभायेंगे।वही 13दिसंबर को गीता के मुख्य श्लोकों पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं श्रीमद्भगवद्गीता पर निबंध प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता भी की जायेगी।

इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों के पुरस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here