किसानों की सरसों और गेहूं फसलों की जाने वाली खरीद की तैयारियां पूरी : एसडीएम अपराजिता

0
626
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 March 2021 : एसडीएम अपराजिता ने बताया कि उपमंडल में आगामी एक अप्रैल से सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार किसानों की सरसों और गेहूं फसलों की जाने वाली खरीद की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए कृषि विपणन बोर्ड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सहित अन्य खरीद एजेंसियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दिशा निर्देश दिए गए हैं।

कृषि विपणन बोर्ड के सचिव ऋषि कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बल्लभगढ़ अनाज मंडी में सरसों और गेहूं की खरीद सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सरकारी एजेंसियों द्वारा की जाएगी।

कृषि विपनन बोर्ड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहना , फतेहपुर बिल्लौच, फरीदाबाद एनआईटी, फरीदाबाद ओल्ड व तिगांव अनाज मंडियों में भी गेहूं की खरीद एमएसपी पर की जाएगी। वहीं सरसों की खरीद हरियाणा वेयर हाउसिंग हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा की जाएगी। जबकि गेहूं की खरीद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, हैफेड, एफसीआई और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन सरकारी एजेंसी द्वारा एमएसपी पर खरीद की जाएगी। गेहूं की खरीद मोहना, फतेहपुर बिल्लौच, फरीदाबाद एनआईटी, फरीदाबाद ओल्ड व तिगांव मंडियों में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार एमएसपी पर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here