Faridabad News, 15 Dec 2018 : ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा चार के छात्र-छात्राओं द्वारा अनमोल बेटी का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें कक्षा चार के सभी वर्गों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आरम्भ प्रभु स्तुति से किया गया। सभी अतिथियों व अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया गया। जिसमें नृत्य, गीत व नाटिका द्वारा बेटी के महत्त्व को बहुत सुन्दर ढंग से दर्शाया गया। कार्यक्रम का मुख्य संदेश यह है कि बेटियाँ किसी से कम नहीं यह बड़े मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ऋचा पुरी जी ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा हमारी सोच बेटों और बेटियों के लिए एक समान ही होनी चाहिए। परिवार के हर बेटे को बेटियों के सम्मान की सीख देनी चाहिए तभी बेटियों को हर क्षेत्र में बराबर का अधिकार व सम्मान मिलेगा। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों में विगत वर्ष के पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम को समापन बहुत उत्साहपूर्वक किया गया।
Home Breaking News ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा अनमोल बेटी कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण