February 21, 2025

प्रेजिडेंट अनूप वशिष्ठ ने कुलपति का किया स्वागत

0
24
Spread the love

Faridabad News, 10 Dec 2018 : जेसी (वाईएमसीए) बोस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो$ दिनेश कुमार को आठवें अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किये जाने पर जेसी (वाईएमसीए) बोस विश्वविद्यालय के प्रैजिडैन्ट अनूप वशिष्ठ व उसकी टीम ने कुलपति को फूलो का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। वशिष्ठ ने कहा कि यह पुरस्कार वाईएमसीए विश्वविद्यालय के साथ- साथ हरियाणा प्रदेश के लिए भी बडी गर्व की बात हैघ्यह पुरस्कार ऑल इन्डिया कॉउंसील ऑफ हयूमन राईट्स, लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस द्वारा दिया जाता है। प्रो. दिनेश कुमार को कुलपति के रूप में शिक्षा क्षेत्र में उकनी उपलब्धियो के लिए दिया गया है। जोकि ऐसे व्यक्तियो, विश्व शांति प्रेरकों प्रतिष्ठित व्यवसायियो संस्थाओ को दिया जाता है। प्रो$ दिनेश कुमार एक शिक्षविद के रूप में उन्हे 30 वर्षो से अधिक का अध्यापन का अनुभव है। वशिष्ठ ने कहा कि उनके नेतृत्व में जेसी (वाईएमसीए) बोस विश्वविद्यालय में शिक्षा का नया आयम स्थापित किया जा रहा हैघ्जिससे आने वाले दिनो में क्षेत्र में युवाओ के लिए तकनिकी शिक्षा नया आयाम देगी। इस मौके पर जनरल सैकेटरी जतिन खत्री, प्रिंसी, राहूल गौर मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *