पारस चंदीला बने डीएवी कॉलेज के एनएसयूआई के प्रेजिडेंट

0
2215
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Sep 2018 : एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने  डी ए वी कॉलेज में कार्यकारणी घोषित की।  जिसमे पारस चंदीला को  डी ए वी कॉलेज के प्रेजिडेंट पद की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश खटाना एडवोकेट मौजूद थे। डीएवीआईएम के अजय ठाकुर को  प्रेजिडेंट  पद की घोषणा की और साथ ही विकास गिल को वाईस प्रेजिडेंट बनाया। इस अवसर पर  पारस चंदीला, अजय ठाकुर, विकास गिल का कॉलेज पर छात्रों ने स्वागत किया। उन्होंने कहा की वह छात्र हित के लिए कार्य करेंगे और पूरी इमानदारी के साथ जो भी उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी वह उस को अपने साथियो के साथ पूरा करेंगे।  जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने कहाकि आज एनएसयूआई ने जो भी पद छात्रों को दिए गए है वह उस को पूरी निष्ठा व  ईमानदारी  के साथ पार्टी के लिए करें और छात्रों को जो भी दिक्कत परेशानी हो उसे हल करवाए।

उन्होंने कहाकि एनएसयूआई का सपना है की वह सभी कॉलेज में उन के पदाधिकारी हो जिससे वह छात्रों को अधिक से अधिक जोड़े और एनएसयूआई का झंडा बुलंद करे। एनएसयूआई शुरू से ही छात्रों की आवाज  बुलंद करती आई है। इस अवसर पर राजेश खटाना एडवोकेट कहाकि मुझे विशवास है  की जिन भी युवा साथियों को पद दिए गए है यह सभी एक चेन बनाकर चलेंगे और छात्र -छात्राओं  साथ जोड़ेंगे। उन्होंने कहाकि वह भी एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके है उन्होंने  छात्र को एक जुट करकर एक समहू में बांध दिया था। इस मौके पर प्रदीप धनकड़, ललित बैसला, संदीप खटाना, मुकेश शर्मा, अभिलाष नागर, अरुण भारद्धाज मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here