February 21, 2025

कॉलेज जीवन का अमूल्य हिस्सा : रेणु भाटिया

0
101
Spread the love

Faridabad News, 22 Nov 2019 : महिला सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता लाने के लिये आज हरियाणा महिला आयोग की सदस्या श्रीमती रेणु भाटिया ने स्थानीय लिंग्याज विद्यापीठ में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कॉलेज आपके जीवन का एक अमूल्य हिस्सा है, जिसे आप आर्थिक-अपराधों में उलझकर बेवजह बर्बाद न करें। उन्होंने कहा कि जीवन को समझना ही कॉलेज समय की वास्तविकता है।

श्रीमती भाटिया ने कहा कि जीवन की मुख्यधारा से हटकर काम करने से अपराध बढ़ते हैं। जब आप कॉलेज से जीवन के सर्वांगीण विकास के साथ निकलोगे तो समाज के साथ देश का भी विकास होगा।

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त (अपराध) श्रीमती धारणा यादव ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया को जीवन में जितना नजरन्दाज किया जाए उतना ही जीवन के सुख के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि आज साइबर अपराध एवं ब्लैकमेलिंग सबसे बड़ी समस्या है। इससे इंसान को बचना चाहिए। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि ब्लैकमेलिंग जैसे अपराधों पर प्रथमदृष्टया ही रोक लग जाए तो आगे कोई समस्या नहीं रहती। उन्होंने महिलाओं से कहा कि समय के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है और समाज की मदद करने में आज भी पुलिस प्रमुख भूमिका निभाती है।

एलएलबी की विभागाध्यक्ष श्रीमती श्वेता बजाज ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत किया एवं विद्यापीठ के रजिस्ट्रार पी.के. सालवान ने अन्त में अतिथियों सहित सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *