Faridabad News, 28 Feb 2019 : ‘मेरा बूथ सबसे मजबूतं अभियान के तहत आज केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर और वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी के साथ सैकड़ो भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूरे देश के बूथ कार्यकताओं के संबोधन को सुना। इस संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 के चुनाव को जीतने के टिप्स बताए। उन्होनें बताया कि हमे सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा पार्टी की कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का प्रसार करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र्र मोदी का संबोधन टीवी पर समाप्त होने के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि देखा है ऐसा प्रधानमंत्री जो सिर्फ देश और देश के लोगों के बारे में सोचता है। उन्होनें कहा कि 2019 के चुनाव में सभी को मिलकर मेहनत करनी है जिससे की देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बन सके। उन्होनें कहा कि बूथ जीता तो चुनाव जीता इसके लिए बूथ का प्रत्येक कार्यकर्ता आज ही से जुट जाए और घर घर जाकर भाजपा की नीतियों और उससे पहले की सरकारों के कुनीतियों के बारे में बताए। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि 2014 से पहले की स्थित से सभी लोग भली-भांति परिचित है। उन्हीं परिस्थितियों से देश को बाहर निकालने के जो जिम्मेवारी लोगों ने नरेन्द्र मोदी को सौंपी थी उसे उन्होनें बखूबी निभाया है। वे अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करके जनता की अपेक्षाओं पर पूरा खरा उतरे है। श्री गुर्जर ने कहा कि भाजपा दलित, पीडि़त, शोषित, वंचित,वर्ग को समर्पित सरकार है। इसके अलावा महिलाओं और युवाओं की आशा-आकांक्षाओं को भी समर्पित रही है। उन्होनें कहा कि आज देश में सकारात्मक और आत्मविश्वास का वातावरण अनुभव किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया,जनधन योजना जैसे अनेक कार्यक्रमों की विश्वभर में चर्चा हो रही है और अनेक देश भारत के अनुभवों से सीखकर ऐसी योजनाओं को अपने यहां लागू करना चाहते है। चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यह मोदी जी का नई रीति और नई नीति वाला भारत है, इसका एहसास दुनिया को हो रहा है। उन्होनें कहा कि मोदी जी के साथ एक-एक जन नई उम्मीदों, नई आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए, नई ऊर्जा के साथ आगे बढऩे के सदैव तैयार है। उन्होनें कहा कि लोगों को 2019 के चुनाव में देश का दशा और दिशा तय करनी है और यह वर्ष नए भारत का रास्ता तय करेगा। इस मौके पर चेयरमेन अजय गौड, चेयरमेन विनोद चौधरी, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।