श्री गुरू अजुर्न देव जी के शहीदी दिवस पर छबील लगाई

0
1000
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 June 2019 : एस्कोट्स लिमिटेड (कम्पोनेन्ट) के गेट नम्बर-1 पर एस्कोट्स धार्मिक कमेटी के सदस्यों द्वारा सिखों के पांचवे गुरू श्री अजुर्न देव जी के शहीदी दिवस पर छबील लगाकर लोगों को मीठा पानी पिलाया और काले छोलों का प्रसाद वितरित किया। इस धार्मिक अवसर पर ऑल एस्कोर्ट्स एम्पलाइज यूनियन के प्रधान वजीर सिंह डागर, सरदार गुरमीत सिंह, उमेश डागर, रंजीत सिंह, जयवशं, दुष्यंत मंगला, विजय वर्मा, रामकुमार, वी.नायक, देवेन्द्र सैनी, शिव कुमार, रमेश तिवारी, सतीश कुमार प्रबंधक व मुदित भान उपस्थित थे। इस मौके पर वजीर सिंह डागर ने कहा कि भारतीय संत परम्परा में पंचम पातशाह श्री गुरू अर्जुन देव जी का विशेष तथा महत्वपूर्ण स्थान है। इस अवसर पर एस्कोट्स धार्मिक कमेटी के सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि गुरू अर्जुन देव जी की उत्कृष्ट बाणी तथा अनुपम कुर्बानी ने सिखों के जीवन में जो रंग भरकर उसे गौरवमयी बनाया,वह इतिहास के सुनहरे पृष्ठों से प्रकट है। उन्होनें कहा कि गुरू जी ने मानवता के के लिए धर्म की रक्षा के तौर पर अपनी जान कुर्बान कर दी थी। गुरमीत सिंह ने कहा कि आज हमें गुरू अर्जुन देव जी की महान शिक्षा को अपनाना चाहिए ताकि चारों और शांति,सद्भाव व भाईचारा कायम हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here