सरकारी स्कूलों में भी मिलेंगी प्राईवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं : अनीता शर्मा

0
1644
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : बड़खल विधानसभा के दयाल नगर स्थित सरकारी स्कूल में लगभग 330 बच्चों को भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा ने जूते वितरित किए। नए जूते पाकर सरकारी स्कूल के सभी बच्चो के चेहरे पर भरी खुशी उभर आई और उनके माता-पिता ने महिला जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा का विशेष धन्यवाद किया। अनीता शर्मा ने इस मौके पर विशेष सहयोग के लिए के सी लखानी का आभार जताते हुए कहा कि सरकारी स्कूल के गरीब बच्चो को जूते उपलब्ध कराना पुण्य का काम है। जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा ने कहा कि उन्हांेने दयाल नगर स्थित प्राइमरी स्कूल को आठवीं तक करवाने के लिए जी-जान एक कर दिया है, तब जाकर स्कूल को आठवीं तक का दर्जा हासिल हुआ, जिसकी उनको बेहद खुशी है। उन्होने कहा कि जल्दी ही इस स्कूल में लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगी। इसके लिए वो विधानसभा के सभी सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने के लिए सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं से मिलकर स्कूलों की हालत को उच्च स्तर प्रदान करने और बेहतरीन सुविधाआंे से सुसज्जित करने की अपील करेंगी। अनीता शर्मा ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र मे अन्य प्राईवेट ग्रुपांे एवं संस्थानों को भी आगे आना चाहिए ताकि सरकारी स्कूल के बच्चो को भी वो सभी सुविधाएं मिल सकें, जो प्राईवेट स्कूल के बच्चो को मिलती है। उन्होने मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की, जिसके तहत वो प्रदेश के स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं, जब लोगो में अपने बच्चो को प्राईवेट स्कूलो की बजाय सरकारी स्कूलो में दाखिला करने की होड लगेगी। इस अवसर पर स्कूल के प्राधानाचार्य धर्मदास एवं अध्यापिका नारायण शर्मा ने भाजपा जिलाध्यक्ष का आभार प्रकट किया और कहा कि इस प्रकार के नेक कार्यों से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आती है, जो बेशकीमती है। कार्यक्रम में उनके साथ श्याम शर्मा, ललित, अनिल, विनोद, पुष्पा, राजू बेदी, प्रीति शाह, चंचल एवं दयालनगर बस्ती के गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here