प्लास्टिक कौंसिल ऑफ़ इंडिया दवारा आयोजित कार्येक्रम में पुरस्कार ग्रहण करते कंपनी के सीएमडी ओ पी खेतान

0
1233
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर 58 स्थित मनीष विनायलस को प्लास्टिक कौंसिल ऑफ़ इंडिया ने हाईएस्ट एक्सपोर्ट अवार्ड 2015 -16 और 2016 -17 का सेन्टेटिक लेदर के सेक्टर में भारत से एक्सपोर्ट करने के लिए नवाजा गया है। इस कंपनी को लगातार 17 साल से इस श्रेणी में अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है। फरीदाबाद की इंडस्ट्री में यह पहली कंपनी है जिसे यह गर्व मिला है। यह कंपनी सेन्टेटिक लेदर का एक्सपोर्ट करती है।

इस सेक्टर में यह विश्व प्रसिद्ध कंपनी है। मुंबई में आयोजित कौंसिल के कार्यक्रम में कंपनी के सीएमडी ओ पी खेतान ने पुरस्कार ग्रहण किया। कंपनी के एमडी ओ पी खेतान ने बताया कि जब इस सेक्टर में काम करना शुरू किया था तो मन में यह था कि इसे एक ऐसे मुकाम पर लाना है जहा मेक इन इंडिया के प्रति विदेशो में एक विश्वास कायम हो सके. पुरस्कार मिलने से उत्साह के साथ जिम्मेवारी भी बढ़ती है। आज जो 17 साल से पुरस्कार मिल रहा है.इसमें कंपनी में काम करने वाले हर एक शख्स का मेहनत निहित है। भारत के प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी जी के सपने को विश्व के पटल पर और मजबूती से रखने के लिए कृतसंकल्पित है. मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया के प्रति विश्व में एक माहौल बना है। इससे एक्सपोर्ट के सेक्टर में भी फील गुड आया है.इन्हे पुरस्कार मिलने पर फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन, फरीदाबाद चैंम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लघु उधोग भारती की पदाधिकारियों ने बधाई।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments
Please enter your comment!
Please enter your name here