Faridabad News, 08 March 2020 : हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य वजीर डागर ने कहा कि हरियाणा की औद्योगिक नगरी के नाम से फरीदाबाद की पहचान है और इस औद्योगिक नगरी में कई नामी-गिरामी खिलाड़ी विभिन्न कंपनियों में काम करते हैं। वे खिलाड़ी अपने-अपने खेलों में बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश व देश स्तर पर मेडल जीत कर फरीदाबाद का नाम रोशन कर रहे हैं। वजीर सिंह डागर ने रविवार को स्थानीय सैक्टर-12 के खेल परिसर में श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय श्रमिक खेल कूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित खिलाडियों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उप श्रम आयुक्त श्रीमती सुधा चौधरी ने दो दिवसीय मंडल स्तरीय श्रमिक खेल प्रतियोगिता के समापन पर प्रतियोगिता में आए हुए सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन से खिलाडियों में आपसी तालमेल बनाकर गम्भीरता से कार्य करना होता है। खिलाड़ी के मन और शरीर की एकाग्रता से खेल में जीत मिलती है।
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में मण्डल की 31 विभिन्न उद्योग इकाइयों के लगभग 700 महिला तथा पुरुष श्रमिक खिलाड़ी भाग ले रहे थे। श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता में रस्साकशी, फुटबॉल, कबड्डी नेशनल, कबड्डी सर्कल, वालीवाल, शूटिंग, वॉलीबॉल स्मैशिंग, खो-खो तथा एथलीट की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
इस अवसर पर हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य अरूण बजाज, ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि प्रभु नाथ सिंह, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य उप निदेशक श्री धर्मेन्द्र सिंह,जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मैरी मसीह, श्रम कल्याण अधिकारी श्रीमती मंजू बाला, कल्याण अधिकारी शशि बाला सहित सभी सहायक श्रम आयुक्त और श्रम निरीक्षक श्री कृष्ण राठी तथा कोच रमेश वर्मा, अनिता भाटिया, धर्मेन्द्र सिंह, राजकुमार, गिरिराज, गुलाब, प्रमोद, कुलदीप, दीपक, हेमंत व अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।
श्रमिक खेल कूद प्रतियोगिता मे बेस्ट एथलेटिक मैसर्ज विक्टोरा आटो लिमिटेड के नीरज कुमार पुरूष वर्ग में और मैसर्ज शाही एक्सपोर्ट लिमिटेड की सन्तोषी महिला वर्ग की रही।
वालीवाल सुटिग में एचपीएल एडीटीवर पलवल प्रथम, शोवा इण्डिया लिमिटेड द्वितीय, वालीवाल सैमेसिग में जेसीबी इण्डिया पहले, स्टर्लिंग टूल इण्डिया लिमिटेड पृथला पलवल दूसरे स्थान पर रही। फुटबॉल में जेसीबी इण्डिया लिमिटेड प्रथम, एस्कोर्ट लिमिटेड द्वितीय, खो खो में शाही एक्सपोर्ट लिमिटेड पहले और पोली मेडिकेयर लिमिटेड दूसरे स्थान पर रही । इसी प्रकार कब्बडी नैशनल पुरूष वर्ग में एस्कोर्ट लिमिटेड प्रथम, जेसीबी इण्डिया द्वितीय, महिला वर्ग में शाही एक्सपोर्ट लिमिटेड प्लाट नम्बर 15/1 पहले, शाही एक्सपोर्ट लिमिटेड प्लाट नम्बर 28/1 दूसरे स्थान पर रही। कब्बडी सर्कल पुरूष वर्ग में एस्कोर्ट लिमिटेड प्लाट नम्बर दो प्रथम, शाही एक्सपोर्ट लिमिटेड प्लाट नम्बर 1 पहले, शाही एक्सपोर्ट लिमिटेड प्लाट नम्बर-15 दूसरे स्थान पर रही।