February 22, 2025

आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने सुनी दुकानदारों की समस्याएं

0
dharmvie
Spread the love

Faridabad News, 02 Jan 2019 : आप नेता धर्मबीर भड़ाना तिकोना पार्क स्थित पेटी मार्किट में दुकानदारों एवं लेबर मिस्त्रियों की समस्याएं सुनी, जिनमें पार्किंग, मार्किट के अंदर रोड, काम करने वाली जगह पक्की करने आदि प्रमुख थी। जिनको लेकर आप नेता उक्त समस्याओं के समाधान करवाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर लोगों को बसाया जाएगा न कि उजाड़ा जाएगा। इस मौके पर उनके साथ जोन इंचार्ज अरुण जैन, सुबेदार, सोहन राज, उपाध्यक्ष सोनू, डाक्टर साहब, राजूद्दीन आदि मौजूद थे। धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर मार्किट के दुकानदारों, लेबर वर्ग एवं मिस्त्रियों की सभी प्रकार की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निबटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों से प्रदेश का सभी वर्ग दुखी है। भारतीय जनता पार्टी में केवल कुछ लोगों की तानाशाही और पूरी तरह अफसरशाही हावी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही केवल गरीब एवं आम जनता का भला कर सकती है, भाजपा तो केवल व्यापारी वर्ग एवं धनाढ्य लोगों की पार्टी है। आम गरीब जनता के हितों से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विकास कार्य किए हैं, उससे साफ जाहिर है अगर प्रदेश की जनता ने उनको सत्ता सौंपी तो हरियाणा की कायापलट कर देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी का सूपडा साफ होने वाला है और प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द के नेतृत्व में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। भडाना ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का टूट का सिलसिला जारी है और लोग पूरी तरह से पार्टी की नीतियां से तंग आ चुके हैं। धर्मबीर भडाना ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में आती है तो दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में लोगों को बिजली हाफ और पानी माफ दिया जाएगा। शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और आमजन एवं गरीबों की पूरी सुनवाई होगी। दुकानदार एवं लेबर मिस्त्री मार्किट के मनीष गांधी, बिल्लू नेगी, त्रिलोक सिंह, सरदार काले सिंह, गुड्डू खान, नितिन मोहम्मद अली, असलम, सुभाष, योगेश्वर, सरदार सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र आदि ने अपनी समस्याएं आप नेता के सामने रखी और उनके तुरंत समाधान करवाने की मांग की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *