Faridabad News, 14 Nov 2018 : निग्मायुक्त मोहम्मद शाइन के निर्देष पर संपत्ति कर की बकाया लगभग 9 लाख रूपये की राशि की वसूली के लिए फरीदाबाद नगर निगम जोन-।। की क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी सुमन मल्होत्रा के नेतृत्व में अजय बीर, बलवान, वीरेन्द्र, नरेन्द्र, बदलेराम, राजबीर ने आज एसजीएम नगर में अब्दुल जाकिर की शॉप नंबर-एफसीए-8 और मामचंद की शॉप नंबर-एफसीए-10 को सील कर दिया। इन दोनों दुकानों पर निगम का लगभग 3 लाख 72 हजार रूपये बकाया थे। इसके अलावा सेक्टर-21ए के मकान नंबर-92 तथा सेक्टर-21 बी के मकान नंबर-476 को सील कर दिया गया। जिस पर निगम का संपत्ति कर 5 लाख 7 हजार रूपये बकाया था। क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी सुमन मल्होत्रा ने बताया कि इन बकायेदारों पर पिछले कई वर्षों से निगम का कर बकाया है, जिन्हें बार-बार नोटिस देने के बाद भी इनके द्वारा संपत्ति कर की राषि जमा नहीं करवाई जा रही थी। जिसके चलते यह सीलिंग की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि कर वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी।
इसके अलावा एन.एच.-5 स्थित एक शॉप नंबर-5 आर-4 जिस पर निगम का 2 लाख 51 हजार रूपये बकाया कर था तथा 5 आर-नीलम चौक ताराचंद एंड संस पेट्रोल पंप जिस पर लगभग 1 लाख 44 हजार निगम के बकाया थे उस को निगम के अधिकारी जब सील करने गए तो उन्होंने मौके पर ही अपने टैक्सों का भुगतान चैक के माध्यम से कर दिया।