Faridabad News : फरीदाबाद में भव्य सम्मान समारोह के बाद प्रोफेसर गणेशीलाल कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के दिशा निर्देशन में फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट द्वारा बादशाह खान सरकारी अस्पताल में चलाए जा रहे महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय भी पहुंचे, जहां 5 रूपये में छोले चावल और दस रूपये में भरेपट भोजन मिलता है। विपुल गोयल ने उन्हे जानकारी दी किस तरह सस्ता उत्तम गुणवत्ता का भोजन लोगों को परोसा जाता है। उन्होने कहा कि यहां खाने की क्वालिटी और स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाता है। प्रोफेसर गणेशीलाल ने महाराजा अग्रसेन स्नेह भोजनालय की तारीफ की और यहां का खाना भी चखा। उन्होने कहा कि अंत्योदय के लिए चलाई जा रही इस तरह की योजनाओं में सभी सक्षम लोगों को सहयोग करना चाहिए और विपुल गोयल की ये पहल वाकई सराहनीय है।