Faridabad News, 19 Dec 2019 : जे सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा एश्लाॅन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ईआईटी), फरीदाबाद के विद्यार्थियों की प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है। एश्लाॅन इंस्टीट्यूट के पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जायेगी।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए 23 और 24 दिसंबर, 2019 को प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई है। इसी प्रकार, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 9 और 10 जनवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट उपलब्ध करवा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर, 2019 के पहले सप्ताह में आयोजित किया जा चुका हैं। एश्लाॅन इंस्टीट्यूट द्वारा विद्यार्थियों की कट-लिस्ट और परीक्षा फॉर्म देर से जमा करने के कारण अब इन विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का कार्यक्रम पुनर्निधारित किया गया है। एश्लाॅन इंस्टीट्यूट द्वारा कट-लिस्ट और परीक्षा फॉर्म क्रमशः 7 दिसंबर और 9 दिसंबर को जमा करने के बाद, विश्वविद्यालय द्वारा 9 दिसंबर, 2019 को विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जारी किये गये थे।