बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया

0
752
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 22 March 2021 : हिंदू जागरण मंच फरीदाबाद एवं पलवल के अध्यक्ष राकेश वशिष्ठ द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत अग्रवाल सेवा सदन सेक्टर 11 में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रांत सह प्रमुख श्री गंगा शंकर मिश्र और हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। कार्यक्रम के संयोजक राकेश वशिष्ठ ने बताया कि इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धा एवं राम भक्तों को सम्मान दिया गया। इस कड़ी में पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी ,सामाजिक संगठनों व पत्रकारिता से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के कवि सत्य प्रकाश भारद्वाज ,सुरेश कौशिक ,कवि मोहन शास्त्री, पारस भारद्वाज ने अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थित लोगों को दिल जीता । इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने राम मंदिर निर्माण में कोरोना जैसी बीमारी में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मानित किया । इस मौके पर रामचंद्र, अर्जुन ,सुचित् कौशिक, पारस जैन के अलावा ब्राह्मण सभा से ओपी शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here