किसान मेले में किया जाएगा प्रगतिशील किसानों को सम्मानित

0
897
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद (तिगांव), 22 दिसंबर। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि कि तिगांव अनाज मंडी में आगामी 24 दिसम्बर को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कृषि मेले में प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा।

कृषि मेले में केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे। कृषि मेले का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने आज बुधवार को तिगांव अनाज मंडी का निरीक्षण करके उपस्थित अधिकारियों को यह दिशा निर्देश दिए।

आपको बता दें श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्कीम के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय किसान मेले का आयोजन कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा 24 दिसम्बर को तिगांव अनाज मण्डी में किया जा रहा है। मेले मे तिगांव के विधायक राजेश नागर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि जिस भी विभाग के अधिकारी को जो भी दायित्व किसान मेले के लिए सौंपा जाए, उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। कृषि किसान मेले में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, डीआरडीए के महिला स्वयं सहायता समूह, पशुपालन डेयरी, एवं मत्स्य विभाग सहित अन्य विभागों को उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की स्टालें लगाई जाएंगी और अपने-अपने विभाग से संबंधित विभाग द्वारा के स्वयं रोजगार के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं कार्य विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

निरीक्षण के दौरान एडीसी सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, सीटीएम पुलकित मल्होत्रा, एसीपी सुरेन्द्र श्योरान, डीआरओ बिजेन्द्र राणा, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डाँ महाबीर सिंह, पशुपालन एवं डेयरी विभाग की उपनिदेशक डाँ नीलम आर्या,मत्स्य पालन से डाँ रीटा, बीडीपीओ प्रदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here